बरगदवा में 130 ग्राम हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार


रतन गुप्ता उप संपादक

बरगदवा। पुलिस व एसओजी की टीम की संयुक्त जांच अभियान में सोमवार की देर शाम चकरार मार्ग पर बाइक से जा रहे दो युवकों के पास से 130 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एसओजी की टीम को हेरोइन की तस्करी की सूचना मिली थी, इसपर पुलिस के साथ चकरार मार्ग पर संदिग्धों की जांच शुरू हो गई। उसी दौरान नेपाल की तरफ से आ रहे दो युवकों की तलाशी लेने पर हेरोइन बरामद हुआ। एक आरोपित नेपाल का तो दूसरा भारत का निवासी बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष बरगदवा स्वतंत्र कुमार सिंह ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की पुष्टि की।

Leave a Reply