Breaking News

दोनों तरफ से हवाई हमले शुरू, ईरान और पाकिस्तान में जंग हुई तो कौन जीतेगा?

रतन गुप्ता उप संपादक

दुनिया पहले से ही दो जंगों में उलझी हुई है। इस बीच ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत मंगलवार रात को हुई जब ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इसमें 2 बच्चों की मौत हो गई। इसके जवाब में पाकिस्तान ने आज ईरान में मौजूद बलूच आतंकियों के ठिकानों पर हमले कर दिया है। पाकिस्तान ने फाइटर जेट्स और मिसाइलों के जरिए बलूच आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाया। इस बीच खबर आ रही है कि ईरान अपनी सेनाओं को पाकिस्तान से सटी सीमा की तरफ भेज रहा है। वहीं, पाकिस्तान ने भी इसी तरह की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इन दोनों इस्लामिक देशों में लड़ाई शुरू हो सकती है? अगर ऐसा होता है तो कौन जीतेगा? आइए जानते हैं कौन कितना ताकतवर है पाकिस्तान और ईरान में कौन ताकतवर? ग्लोबल फारयपावर की मिलिट्री स्ट्रेंथ इंडेक्स की नई लिस्ट के मुताबिक पाकिस्तान 145 देशों में 9वें स्थान पर है। वहीं ईरान 14वें नंबर पर है। पाकिस्तानी सेना में जहां 6 लाख 54 हजार एक्टिव सैनिक हैं, वहीं ईरान के पास 6 लाख 10 हजार एक्टिव सैनिक हैं। पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। जबकि ईरान अब तक इसे हासिल नहीं कर पाया है। आसमान में कौन अधिक खतरनाक पाकिस्तान के पास कुल 1434 एयरक्राफ्ट हैं। वहीं ईरान के पास 551 एयरक्राफ्ट हैं। पाकिस्तान के पास 387 फाइटर एयरक्राफ्टर हैं, जबकि ईरान के पास 186 हैं। अटैक एयरक्राफ्ट के मामले में भी ईरान कमजोर है। ईरान के पास सिर्फ 23 तो पाकिस्तान के पास 90 अटैक एयरक्राफ्ट 23 हैं। ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के मामले में शिया मुल्क भारी पड़ता दिखाई देता है। पाकिस्तान के पास ये 60 तो ईरान के पास 86 हैं। पाकिस्तान के पास 549 ट्रेनर विमान हैं, जबकि ईरान के पास 102 हैं। एरियल टैंकर के मामले में ईरान, पाक से आगे है। ईरान के पास ये 7 तो पाकिस्तान के पास सिर्फ 3 हैं। अगर बात हेलीकॉप्टर की हो तो पाकिस्तान इसके काफी आगे है। पाक के पास 352 हेलीकॉप्टर हैं तो ईरान के पास 129 हेलीकॉप्टर हैं। पाकिस्तान के पास 57 अटैक हेलिकॉप्टर हैं, जबकि ईरान के पास कुल 13 अटैक हेलिकॉप्टर हैं। जमीन पर किसका पलड़ा भारी जमीनी ताकत में कोई एक देश दूसरे पर भारी पड़ता हुआ नजर नहीं आता। ईरान के पास जहां 65,756 बख्तरबंद वाहन हैं. वहीं, पाकिस्तान के पास लगभग 50,523 आर्मर्ड व्हीकल ही मौजूद हैं। पाकिस्तान के पास 3742 टैंक हैं, ईरान के पास 1996 टैंक हैं। पाकिस्तान के पास 752 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी है, जबकि ईरान के पास 580 हैं। पाकिस्तान के पास खींचकर ले जाने वाली आर्टिलरी भी ज्यादा है। उसके पास 3,238 टोड आर्टिलरी है, जबकि ईरान के पास इनकी संख्या 2,050 ही हैं। पाकिस्तान के पास 9 मोबाइल रॉकेट लॉन्चर्स हैं, जबकि ईरान के पास 5 रॉकेट लॉन्चर हैं। समंदर में कौन ताकतवर पाकिस्तान की कुल नौसैनिक फ्लीट 114 हैं जबकि ईरान के पास 101 बेड़े हैं। दोनों ही देशों के पास एक भी एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है। पनडुब्बी के मामले में ईरान पाकिस्तान से आगे हैं। ईरान की सेना में 19 पनडुब्बियां हैं, वहीं, पाकिस्तान के पास 8 पनडुब्बियां ही हैं। पाकिस्तान के पास 2 विध्वंसक हैं, जो ईरान के पास एक भी नहीं है। ईरान के पास लड़ाकू जहाज 7 तो वहीं पाकिस्तान के पास 9 हैं। ईरान के पास 3 तो पाकिस्तान के पास 7 कॉर्वेट युद्धपोत हैं। ईरान के लिए सबसे बड़ा फायदा है कि उसके पास ईंधन की कमी नहीं है। पाकिस्तान तेल का आयात करता है। वहीं ईरान के पास तेल का भंडार है। अगर युद्ध की स्थिति बनती है तो ईरान समुद्री मार्ग रोक पाकिस्तान तक ईंधन पहुंचने से रोक सकता है। लेकिन ईरान को इसका कोई खतरा नहीं है। सबसे अहम बात तो ये है कि ईरान ड्रोन के मामलों में बेहत ताकतवर है। वह शहीद ड्रोन बनाता है, जो रूस की ओर से इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में अगर परमाणु बल का प्रयोग न हो तो ईरान, पाकिस्तान पर भारी पड़ सकता है।

Leave a Reply