भारत नेपाल बार्डर पर छह लाख की नेपाली करेंसी के साथ दो गिरफ्तार


रतन गुप्ता उप संपादक

ठूठीबारी बार्डर पर एसएसबी 22वीं वाहिनी ठूठीबारी ने बाॅर्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों के पास से छह लाख की नेपाली करेंसी बरामद की है। ठूठीबारी एसएसबी बीओपी इंचार्ज दिनेश विश्वास ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पिलर संख्या 506/11 के पास जवान ड्यूटी पर तैनात थे। उसी दौरान नेपाल से भारतीय सीमा में दो बाइक सवार युवक पहुंचे। उन्हें रोककर जवानों ने बाइक की डिग्गी की जांच की तो दोनों बाइक सवार युवकों के पास से तीन-तीन लाख रुपये नेपाली करेंसी बरामद हुए। आरोपियों की पहचान नेपाल नवलपरासी जिले के अशोक कुमार निवासी सुगौली, जावेद निवासी गोपीगंज के रूप में हुआ। उन्हें ठूठीबारी कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया।

Leave a Reply