भारत नेपाल से भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ रिक्शा चालक गिरफ्तार

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल के परसा जिला पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ एक रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है । नशीली इन्जेकशन और दवा की किस्मत एक करोड़ रुपया है ।

गिरफ्तार व्यक्ति रिक्शा चालक बीरगंज महानगर पालिका के वार्ड नंबर 1, छपकैया निवासी 50 वर्षीय बब्लूलाल कर्ण है। जो भारत नेपाल बार्डर पर रिक्शा चलाता है । भारत से नेपाल रिक्शा के अन्दर रख कर 10 बार से अधिक नशीले दवाओं को नेपाल भेजा चुका है है ।

जिला पुलिस कार्यालय, परसा के अनुसार, बीरगंज मेट्रोपॉलिटन सिटी वार्ड नंबर 8 पानीटंकी रोड सेक्शन में नूरफिन 1500 एम्पौल, फेनार्गन 500 एम्पौल और डिजेलैब 1500 एम्पौल के कुल 1,500 एम्पौल पाए गए।

पुलिस के अनुसार, रिक्शा चालक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है और नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों की जांच की जा रही है।इस गैन्ग में कितने लोग सामिल है पूछ ताछ हो रही है

Leave a Reply