Breaking News

नेपाल में माओवादी के पूर्व ब्रिगेड कमाण्डर तथा नेसपा केन्द्रीय सदस्य गिरफ्तार


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल के नेकपा माओवादी के पूर्व बिग्रेड कमाण्डर जीतमान पुन (मार्सल) को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुन वर्तमान में नेकपा समाजवादी पार्टी (नेसपा) के केन्द्रीय सदस्य हैं । पुन को तीन दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था । लेकिन पूर्व प्रधानमन्त्री डा. बाबुराम भट्टराई ने सामाजिक संजाल में पोष्ट करने के बाद ही घटना सार्वजनिक हुई है । पुन को डिल्ली बजार स्थित कारागार में रखा गया है ।
प्राप्त सूचना अनुसार पुन के ऊपर लागू औषध कारोबार का आरोप है । मुद्दा वि.सं. २०५३ साल की है । जिला अदालत दाङ ने उनके विरुद्ध दो साल कैद और २० हजार रुपये जुरवाना भरने के लिए फैसला की थी । सोही मुद्दा को लेकर पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया है । पुन पूर्व जनमुक्ति सेना के बिग्रेड कमाण्डर हैं । पूर्व माओवादी नेता तथा पूर्व प्रधानमन्त्री डा. बाबुराम भट्टराई ने फेशबुक में लिखते हुए कहा है कि ‘जनयुद्धकालीन मुद्दा’ को लेकर पुन को गिरफ्तार करना आपत्तिजनक विषय है ।

Leave a Reply