69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के घर का किया घेराव, नारेबाजी कर नियुक्ति की मांग


रतन गुप्ता उप संपादक

69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग लेकर अभ्यर्थियों ने यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के घर का घेराव किया और नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सरकार हाईकोर्ट में मामले की लचर पैरवी कर रही है।

69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। शनिवार को अभ्यर्थियों ने यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के घर का घेराव किया और नारेबाजी करते हुए नियुक्ति की मांग की।

अभ्यर्थियों की मांग है कि 6800 चयनितों को नियुक्ति दी जाए। उन्होंने मामले में हाईकोर्ट में लचर पैरवी करने का आरोप भी सरकार पर लगाया है।

अभ्यर्थियों ने मंत्री के घर के बाहर नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस न उन्हें बसों में भरकर ईको गार्डेन भेज दिया।

इसके पहले शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया था।

Leave a Reply