रतन गुप्ता उप संपादक
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कई बातों की चर्चा की। पब्लिक और पार्टियों की सुविधा के लिए बनाए गए पोर्टल्स का जिक्र भी उन्होंने किया। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग अब तक 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करवा चुका है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है और इस बार आयोग 18वां आम चुनाव कराने के लिए तैयार है। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, किस राज्य में किस चरण में होंगे मतदान? तीसरे चरण में MP की इन लोकसभा सीटों पर होगा मतदान, जानिए पूरा चुनाव कार्यक्रम प्रेम कॉन्फ्रेंस के दौरान राजीव कुमार ने कहा, “चुनाव आयोग अब तक 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव, 16 राष्ट्रपति चुनाव और 16 उपराष्ट्रपति चुनाव उच्च स्तर के साथ करवा चुका है। उन्होंने बताया कि हमारे पास 97 करोड़ रजिस्टरड वोटर्स हैं जो कि सम्मिलित रूप से कुछ कॉन्टिनेंट्स के वोटर्स से ज्यादा हैं। 10.5 लाख से ज्यादा पोलिंग स्टेशन, 1.5 करोड़ पोलिंग ऑफिसर और सिक्योरिटी स्टाफ मिल कर इन चुनाव को संपन्न कराते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव में 55 लाख से ऊपर ईवीएम और 4 लाख गाड़ियों की जरुरत आम चुनाव करवाने में पड़ती है। कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जिलों में 24×7 एकीकृत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा और सीमाओं की ड्रोन आधारित जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर जांच चौकियों का एक नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है और तीन साल से अधिक समय से तैनात सभी अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि चुनाव में हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है। लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान में 5 साल में कितने लाख वोटर बढ़े? इस बार बॉर्डर पर ड्रोन से चेकिंग सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक आयु के सभी मतदाता घर से मतदान कर सकते हैं, यह बात 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले पीडब्ल्यूडी मतदाताओं पर भी लागू होती है। उन्होंने कहा कि वे 4 M से निपटने के लिए दृढ़ हैं, जो बाहुबल, पैसा, गलत सूचना और मॉडल कोड का उल्लंघन है। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि इस बार 96.88 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 49.7 पुरुष और 47.1 महिला मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि 1.89 करोड़ पहली बार मतदाता हैं, जिनमें 85 लाख महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 13.4 लाख एडवांस्ड आवेदक (अभी 18 साल के नहीं) हैं जो अप्रैल तक 18 साल के हो जाएंगे। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा के लिए मतदान 2019 की तरह 7 चरणों में होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।