Breaking News

नौतनवा में तस्करी के लिये बंधी थी पैसे की लाईन नौतनवा पुलिस से लेकर कस्टम तक पहुंच रहा पैसा!उस समय SDM के हाथ लगी थी हिसाब की डायरी

रतन गुप्ता उप संपादक

भारत नेपाल बार्डर क्षेत्रो में पैसे की लाईन बांध कर तस्करी होती आ रही है । उस समय तेज तर्रार एसडीएम नौतनवा दिनेश मिश्रा हुआ करते उन्होंने एक गोदाम में छापा मारा तस्करी का समान बरामद किया । संजोग से उनको उस समय लाईन बांधने की पैसे की डायरी मिला थी । अभी भी नौतनवा थाने में पैसे का खेल जारी है । अभी भी तस्करो का जमावडा लगता है । तस्करी के धन्धें में एक नेता भी सामिल है । नौतनवा थाने न्याय मांगने वालों का कैसे काम होता वह रामभरोसे है । हम आप को पुरानी एक घटना तस्करी की नौतनवा में हुआ था ।उसकी आप को स्टोरी बता रहे हैं ।
महराजगंज के नौतनवा एसडीएम ने शेष फरेंदा गांव स्थित एक गोदाम पर रेड डाला। यहां 80 बोरी गेंहू और एक डायरी एसडीएम के हाथ लगी। बताया जा रहा है कि इस गोदाम से गेहूं की तस्करी नेपाल में की जा रही थी।

 नौतनवा तहसील के एसडीएम ने उस समय सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती गांव शेष फरेंदा के एक गोदाम में छापेमारी की। जहां नेपाल में तस्करी के लिए रखा 80 बोरी गेहूं बरामद किया गया। यह खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश के बोरियों में रखा गेहूं था। इसके बाद एसडीएम ने गोदाम को सील करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश क्षेत्र के सप्लाई इंस्पेक्टर को दिया है। वहीं पूछताछ के लिए पुलिस ने दो लोगों को भी अपने हिरासत में लिया है।

नेपाल नौतनवा सोनौली से हो रही गेहूं की तस्करी, पुलिस से लेकर कस्टम तक पहुंच रहा पैसा! SDM के हाथ लगी हिसाब की डायरी

भारत नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर आए दिन तस्करी की बातें सामने आती हैं। वहीं जब से भारत सरकार ने नेपाल में गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी है, तब से इस खुली सीमा का फायदा उठाकर तस्कर गेहूं की तस्करी भारी पैमाने पर कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर नौतनवा एसडीएम ने इंडो नेपाल बॉर्डर के गांव शेष फरेंदा के एक गोदाम में छापेमारी कर नेपाल में तस्करी के लिए सरकारी बोरे में रखा हुआ गेहूं बरामद किया है। एसडीएम ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि यह गोदाम नौतनवा के एक कोटेदार का है।

काली डायरी में दर्ज है लेन देन का हिसाब
रेड के दौरान एसडीएम ने 80 बोरी गेहूं के साथ-साथ एक काली डायरी भी बरामद किया है। इसमें कई एजेंसियों का नाम भी लिखा हुआ है। एसडीएम दिनेश मिश्रा ने उस समय बताया कि डायरी की जांच की जा रही है। एसडीएम के हाथ लगी डायरी में लिखा है । 20 हजार कस्टम, 15 हजार कोतवाली, नौतनवा थाना 15 हजार ,5 हजार मंडी, 2 हजार CO ड्राइवर, 25 सौ पुलिस, 7 सौ की दारू के अलावा कई लोगों से लेन देन का हिसाब भी दर्ज है।

आरोपियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई
रेड के बाद नौतनवा एसडीएम ने गोदाम को सील करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए सप्लाई इंस्पेक्टर को निर्देशित किया है। नौतनवा एसडीएम दिनेश मिश्रा ने बताया कि छापेमारी में नेपाल तस्करी के लिए रखी हुई सरकारी बोरे में 80 बोरे गेहूं बरामद हुआ, जिसको साइकिल के माध्यम से तस्कर और कैरियर नेपाल ले जाते हैं। एक कोटेदार का नाम सामने आ रहा है, जिसको लेकर भी जांच की जा रही है। वहीं बरामद काली डायरी की भी जांच की जा रही है।जब एसडीएम नौतनवा का टान्सफर हो गया । तो काली डायरी का राज राज ही रह गया ।

Leave a Reply