रतन गुप्ता उप संपादक
बारहवीं की टॉपर लिस्ट में शुभम वर्मा का नाम शामिल है। शुभम ने 500 में से 489 नंबर हासिल किए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर विष्णु चौधरी रहे। विष्णु को 500 में से 488 नंबर हासिल हुए। तीसरे नंबर पर काजल सिंह को 500 में से 488 नंबर मिले। चौथे नंबर पर राज वर्मा रहे।
यूपी के इन बच्चों ने बारहवीं की टॉपर लिस्ट में बनाई जगह, इस जिले का छात्र रहा नंबर वन
यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट घोषित कर दिए। हाइस्कूल में रिजल्ट 89.55 प्रतिशत रहा तो वहीं 82.60 प्रतिशत इंटर का रिजल्ट रहा। वहीं बारहवीं में कई बच्चों ने टॉप किया।
यह छात्र रहे टॉप 10 में शामिल
बारहवीं की टॉपर लिस्ट में शुभम वर्मा का नाम शामिल है। शुभम ने 500 में से 489 नंबर हासिल किए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर विष्णु चौधरी रहे। विष्णु को 500 में से 488 नंबर हासिल हुए। तीसरे नंबर पर काजल सिंह को 500 में से 488 नंबर मिले। चौथे नंबर पर राज वर्मा रहे। पांचवें नंबर पर कशिश मौर्य तथा छठे नंबर पर चार्ली गुप्ता का नाम शामिल है। सांतवें नंबर पर सुजाता पांडे और आंठवें नंबर पर शीतल वर्मा रहीं। नवें नंबर पर कशिश यादव तथा दसवें नंबर पर आदित्य कुमार यादव ने जगह बनाई।