रतन गुप्ता उप संपादक
नौतनवा। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग उत्तरी चौक रेंज के जंगल के किनारे बसे गांव चकदह और सेमरहवा में तेंदुआ के द्वारा किए जा रहे हमले से ग्रामीणों में दहशत है। सुरक्षा के मद्देनजर वन कर्मियों द्वारा गश्त की जा रही है। जंगल के किनारे बसे गांव चकदह और सेमरहवा में बीते 16 दिनों में तेंदुआ पांच लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है जिसमें से एक की मौत हो गई। तेंदुआ के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। तेंदुआ जंगल में न जाकर कभी कुटी में तो कभी झाड़ी में और कभी नदी के किनारे झाड़ी में दिख रहा है और मौका देख हमला कर दे रहा है। फारेस्टर जितेन्द्र गोड, वन दरोगा रामानंद मौर्य, कपिल मुनि मिश्रा व राजेन्द्र यादव आदि वन कर्मियों ने गश्त किया लेकिन तेंदुआ नहीं दिखा। रेंजर रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से वन कर्मियों द्वारा गश्त की जा रही है। ग्रामीणों को जंगल के तरफ न जाने के लिए सतर्क किया जा रहा है।