सोनौली बार्डर बीमारी से बीएसएफ जवान की मौत, दी गई सलामी


रतन गुप्ता उप संपादक

सोनौली। एनीमिया की बीमारी के चलते भारत-नेपाल सीमा से सटे नवलपरासी जिला निवासी बीएसएफ जवान की बीकानेर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार की शाम जवान का शव सोनौली पहुंचा। सोनौली इंडिया गेट के नीचे एसएसबी पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजन नेपाल पुलिस के साथ पैतृक गांव सुनवल नेपाल रवाना हो गए।

अनु बहादुर राणा 124 बटालियन बीएसएफ बीकानेर राजस्थान में कांस्टेबल पद पर कार्यरत थे। इस दौरान अल्कोहलिक डेलिरियम ट्रमेंस डीएम टाइप दो के साथ गंभीर एनीमिया बीमारी से सोमवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो। वह बनकटी स्वाति 5 अल्पविराम पोस्ट सुनवल जिला नवल परासी नेपाल के निवासी थे। मंगलवार की शाम उनका पार्थिव शरीर सोनौली पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजन ग्रामीणों के साथ सोनौली पहुचे थे। सोनौली इंडिया गेट के नीचे सैनिक सम्मान गार्ड ऑफ आनर और श्रद्धांजलि दी गई। जवान के दो बच्चे भी है। इस मौके पर एसएसबी 22वीं वहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट शैफवान एन, सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह, कांस्टेबल मनीष यादव ने श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply