Breaking News

भारत नेपाल बार्डर पर बकरे व मछली की खेप बरामद, तस्कर फरार


रतन गुप्ता उप संपादक

भारत नेपाल के सरहद से दो स्थानों से सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने भारत से नेपाल भेजे जा रहे बकरे और मछली की खेप बरामद की है। अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर फरार हो गए। इसके बाद टीम बरामद मछली और बकरा को कब्जे में लेकर महराजगंज के निचलौल कस्टम को सौंप दिया।

एसएसबी द्वितीय कमान अधिकारी वासुपल्ली भोगराजू ने बताया कि रविवार सुबह एसएसबी शीतलापुर की टीम सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर सरहद के पिलर संख्या 501/06 से सटे रेंगहिया के पास घेराबंदी कर ट्रैक्टर-ट्राॅली पर लदे 20 बॉक्स में छिपा कर रखी गई एक हजार किलोग्राम मछली व दो पिकअप पर लदे 65 बकरे बरामद किया। वहीं मौके का लाभ लेकर तस्कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि तस्कर बकरा व मछली नेपाल भेजकर मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में थे। इसी दौरान एसएसबी के हत्थे चढ़ गए। बरामद बकरे व मछली को वाहनों के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए निचलौल कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।

कस्टम अधीक्षक रविंद्र तिवारी ने कहा कि एसएसबी की ओर से सौंपे गए बकरे और मछली को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply