नेपाल के होटल में रंगरलियां कर रहे 8 भारतीय नागरिकों और 31 नेपाली लड़कियों को नेपाल पुलिस ने 4 होटलों पर छापा मारा, 45 लोग को गिरफ्तार किया

 

*रतन गुप्ता वरिष्ठ संपादक*

नेपाल पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों के आरोप में नेपालगंज के चार होटलों और रेस्टोरेंट पर छापा मारा और 31 महिलाओं और 14 पुरुषों सहित 45 लोगों को गिरफ्तार किया।

बांके पुलिस के अनुसार, मिलन कॉटेज, भेरी कर्णाली होटल, रिवरसाइड और दंगाली होटल पर छापे मारे गए। गिरफ्तार किए गए लोगों में आठ भारतीय नागरिक हैं।पकड़े गये 8 भारतीय नागरिक उत्तर प्रदेश के है । होटल के कमरे में रंगरलियां करते पकड़े गये है । होटल के मैनेजर और लड़कियों के दलाल भी पकड़े गये है ।नेपाल पुलिस थाने लाकर पूछ ताज कर रही है ।
पकड़ी गयी युवतीको से भी पूछ ताज जारी है ।

Leave a Reply