Breaking News

नमूना लेने के बाद दुकान बंद कर फरार 35 संचालकों को नोटिस जारी-


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज। जिला कृषि रक्षा विभाग ने छापा डालने के दौरान दुकान बंदकर फरार हुए 35 दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह में संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की ओर से गठित पांच टीमों ने शनिवार को कीटनाशक की दुकानों जांच की थी। जिला कृषि रक्षा विभाग ने एकत्रित आठ नमूनों को जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है, वहीं दुकान बंदकर फरार हुए 35 दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया है। जिन 35 दुकानों को नोटिस जारी की गई है उसमें बीज के पांच दुकान बरगदवां के, चार नौतनवां के हैं। इसके अतिरिक्त 26 दुकानों में अड्डा बाजार, सेवतरी, हरदीडाली, जिगिनहां, हनुमानगढि़या, नौडिहवा, देवपुर, मरजादपुर, चकदह, चड़नलहां, जमुहानी, सिरसिया, रेहरा, महदेवा, सोनपिपरी, सोनौली, कजरी, तरैनी, परसा अड्डा, बहोरपुर आदि जगहों के एक-एक दुकान हैं। कृषि रक्षा विभाग ने सभी को नोटिस भेजते हुए एक सप्ताह में जवाब मांगा है।

छापा डालने के दौरान दुकान बंद कर फरार हुए 35 दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। एक सप्ताह में संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
-हिमांचल सोनकर, जिला कृषि रक्षा अधिकारी
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Leave a Reply