Breaking News

एटीएस आईजी असीम अरुण ने कहा जल्द बनेगी कमांडो यूनिट

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में आतंकवादियों से निपटने के लिए आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) की एक बड़ी कमांडो यूनिट बनाने जा रही है। इससे आतंकवाद, नक्सलवाद जैसी समस्याओं से निपटने में काफी मदद मिलेगी। यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण का दावा है कि सितंबर से इस यूनिट को चालू किया जा सकता है। 22 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी एटीएस के अधिकारियों के साथ बैठक करके इस यूनिट को जल्द शुरु करने का आदेश अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि इस पर योगी सरकार के पास पहले से प्रस्ताव भेजा चुका है। सरकार इस यूनिट को शुरू करने पर अंतिम मुहर लगा सकती है। इस यूनिट में एक एसपी समेत डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। अत्याधुनिक हथियारों से लैस इस कमांडो यूनिट में तेज-तर्रार जवानों को शामिल किया जाएगा। फिलहाल सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। एटीएस के आईजी असीम अरुण ने कहा कि एटीएस की लखनऊ के अलावा 10 जिलों में छोटी-छोटी इकाइयां बनी हुई हैं। एक इकाई तो पूरे भौगोलिक क्षेत्र को कवर करने के लिए है, जबकि दूसरी यह देखने के लिए है कि किन-किन क्षेत्रों में गतिविधियां ज्यादा होती हैं।

Leave a Reply