Breaking News

सोनौली बार्डर से 4 किलोमीटर से भैरहवा गौतम बुद्ध एयरपोर्ट से तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रवाना, 452 यात्री लेंगे सेवा


*रतन गुप्ता उप संपादक

महानिदेशक प्रताप बाबू तिवारी के अनुसार, गुरुवार को जजीरा एयरवेज से 102 यात्री भैरहवा पहुंचे, जबकि इसी विमान से 149 लोग उड़ान भर चुके हैं।

हवाई अड्डा कार्यालय ने बताया है कि गुरुवार को भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 452 यात्रियों ने उड़ान भरी।

कार्यालय के महानिदेशक प्रताप बाबू तिवारी के अनुसार गुरुवार को जजीरा एयरवेज से 102 यात्री भैरहवा पहुंचे, जबकि इसी विमान से 149 लोग उड़ान भर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि थाई एयर एशिया से भी 128 यात्री आये। फ्लाई दुबई से 44 यात्री भैरहवा में उतरे, जबकि 29 यात्री भैरहवा से रवाना हुए।

महानिदेशक तिवारी ने यह भी कहा कि इस हवाई अड्डे पर उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं। सर्दियों के दौरान इस हवाई अड्डे पर कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। प्रतिकूल मौसम के कारण दृश्यता कम होने से उड़ानें नियमित रूप से संचालित नहीं हो पा रही हैं।भारतीय नागरिक भी भैरहवा एयरपोर्ट से दुबई जाने सुरी कर दिये । की सुविधा दिया जा रहा है ।

Leave a Reply