गोरखपुर- सतगुरु कबीर के समाधी स्थल मगहर के निकट प्रभु कृपाल आश्रम अलगटपुर, घघसरा बाजार, सहजनवा गोरखपुर में दिनांक 1 अक्टूबर 2025 से 5 अक्टूबर 2025 तक ओशो ध्यान साधना शिविर का आयोजन किया गया है जो भी इच्छुक व्यक्ति इस शिविर में भाग लेना चाहते हैं। वह अपना पंजीकरण कराकर अपना स्थान सुरक्षित कर सकते हैं। इस शिविर में विभिन्न प्रकार के ध्यान जैसे सक्रिय, निष्क्रिय, विपस्थना, नटराज, कुंडलीनी, चक्रा, संबंधी ध्यान का प्रयोग सीखकर शांति और आनंद का बोध कर सकते हैं। आप सभी जागरूक साधक मित्रों से अनुरोध है कि आप अपना स्थान निशंग तीर्थ के मोबाइल नंबर 9839501228 तथा ध्यान संदेश स्वामी के मोबाइल नंबर 9236265303 पर बात कर स्थान सुरक्षित कर ले तथा इस अमूल्य अवसर का आनंद ले ।
शिविर का संचालन स्वामी आनंद अभय ओशो जेटवन आश्रम लुंबिनी नेपाल द्वारा संचालित किया जाएगा।
