Google ने सिलिकन वैली में खरीदी 1 अरब डॉलर की प्रॉपर्टी

कैलिफोर्निया
Google ने कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू स्थित अपने मुख्यालय के पास एक अरब डॉलर की कीमत में एक बड़ा ऑफिस परिसर खरीदा है। ‘द मर्करी न्यूज’ की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के एक प्रतिनिधि ने परिसर को एक अरब डॉलर की कीमत में खरीदने की पुष्टि की है लेकिन अधिक जानकारी नहीं दी। रिपोर्ट के मुताबिक, नया परिसर उस संपत्ति से बड़ा है जिसमें कंपनी का गूगलप्लेक्स मुख्यालय है। इस खरीद को बे एरिया में सबसे बड़ी रियल एस्टेट खरीद और इस साल अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी संपत्ति खरीद माना जा रहा है।

Leave a Reply