जब तक मुंबई हमले के दोषियों को सजा नहीं मिलती चैन से नहीं बैठेंगेः US

वाशिंगटन
अमेरिका के गृह विभाग के अधिकारी नैथन ए सेल्स 26/11 के मुंबई हमलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहाराया है और कहा कि जब तक इसके दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक वे अमेरिका चैन से नहीं बैठेगा। भारतीय दूतावास में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लश्कर ए तैयबा के हाफिज सईद और जाकिर उर रहमान लखमान जैसे मास्टरमाइंड्स के लिए रिवॉर्ड की भी घोषणा की है।
हमें इन आतंकियों को बर्बरतापूर्ण कृत्यों से रोकना चाहिए। पिछले 10 साल में हमने इस दिशा में काफी काम भी किए हैं। मुंबई हमलों के तुरंत बाद हमने ये सुनिश्चित किया कि अतंरराष्ट्रीय समुदाय देखे कि लश्कर ए तैयबा क्या कर रहा है। सेल्स ने नाम लेकर पाकिस्तान को आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने के कहा। सेल्स ने भारत और अमेरिका के रिश्तों की मजबूती को रेखांकित करते कहा कि आतंक के कारण दोनों देशों के संबंधों में कोई दरार नहीं आएगी।

Leave a Reply