लखनऊ। अब एसजी पीजीआई में किसी मरीज को बगैर अपॉइंटमेंट डाक्टर नहीं उपचार करेगे, मरीज को रोजाना नियत समय प्रातः 9 .30 से 2 बजे तक पर फोन से नम्बर लेना होगा, तय नंबरों पर मरीज को अपना नाम, मरीज किस जिला स्थान से बोला रहा है, मरीज का मोबाइल नंबर अगर मरीज पीजीआई का फालो अप पेशेंट है तो उन्हें अपना पी जी आई का रजिस्टर सीआर नंबर और क्या क्या दिक्कत आ रही है एवं क्या आवश्यकता है उसके बारे मे पूरी विस्तृत जानकारी देनी होगी, संबंधित विभाग की ओपीडी के डॉक्टर आपसे पेपर व्हाट्सएप नंबर देकर मंगवाएंगे, व्हाट्सएप से प्राप्त पेपरों और कागज को पूरी जानकारी हो जाने पर डॉक्टर आपको एक नया अपॉइंटमेंट तारीख बताई जायेगी, नये मरीजों को आन लाईन रजिस्ट्रेशन कराना होगा रेजिस्ट्रेशन, मोबाइल मे प्राप्त मेसैज को लेकर पी जी आई ओ पी डी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाकर बताना होगा रोगी और एक तीमारदार दोनों को कोविड-19 रिपोर्ट 3 दिन के अंदर की निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी, डॉक्टर द्वारा बताई गई तारीख के 2 दिन पहले पीजीआई के पीआरओ ऑफिस के पास कोविड-19 की जांच करानी होगी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर निर्धारित तिथि पर डाक्टर मरीज को देखेगे।