लंदन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने वर्चुअल दिवाली संदेश में कहा, जिस तरह भगवान राम और उनकी पत्नी सीता बुराई के प्रतीक रावण को हराकर लौटे तो लाखों दीयों से उनका स्वागत किया जा रहा था, इसी तरह इस दिवाली हम लोग भी कोरोना वायरस के बीच अपना रास्ता बनाएंगे और महामारी के खिलाफ जीत हासिल करेंगे।
ब्रिटिश पीएम ने कहा, दिवाली का संदेश अंधकार पर प्रकाश की विजय का है, बुराई पर अच्छाई की जीत का है। अपनी तरह के पहले वर्चुअल दिवाली संदेश में बोरिस जॉनसन ने आशा जताई कि इसी तरह कोरोना महामारी पर भी जीत हासिल करेंगे। बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों से साझे सहयोग की अपील की। वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए इस हफ्ते की शुरुआत में इंग्लैंड में दूसरे लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, जोकि 2 दिसंबर तक चलेगा।