बस्ती, मण्डल के सभी विधान सभा क्षेत्रों में निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं शान्तिपूण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पूरी निष्ठा के साथ निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करे। किसी भी राजनैतिक दबाव एवं व्यक्तिगत संबंधों को आदर्श आचार संहिता अनुपालन के रास्ते में कदापि न आने दे।
उक्त आशय के विचार स्थानीय मण्डलायुक्त कार्यालय में सम्पन्न मण्डल के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठकों में आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती श्री दिनेश कुमार सिंह एवं डीआईजी श्री लक्ष्मी नारायण ने संयुक्त रूप से व्यक्त किए। दोनों अधिकारियों में निर्विध्न निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए अबतक की गयी तैयारियों की गहन समीक्षा किया।
आयुक्त बस्ती मण्डल श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रारूप पर सूचनाओं को सदैव तैयार रखा जाय और क्षेत्रीय भ्रमण कर अधिकारीगण संवेदनशीलता आदि बिन्दुओं की व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करते हुए अपेक्षित कार्यवाही कराना सुनिश्चित करे। मण्डलायुक्त श्री सिंह ने वीडियोग्राफी,फ्लाइंग स्क्वायर्ड, वीडियो सर्विलांस टीमों की व्यवस्था, स्टेटिक सर्विलांस टीमों की व्यवस्था, अवैध मद्य निष्कर्षण व स्टोरेज, बूथों पर फर्नीचर व प्रकाश व्यवस्था, परिवहन हेतु छोटे व बड़े वाहनों की व्यवस्था, माइक्रो आब्जरवर्स की व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा किया। आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि मण्डल के 10 प्रतिशत बूथों पर करायी जाने वाली वेब कास्टिंग की तैयारी ससमय मुकम्मल करा लिया जाय। श्रीसिंह ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के दौरान होने वाली राजनैतिक एवं गैर राजनैतिक बैठकों की उचित निगरानी वीडियो सर्विलांस टीम से कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी बस्ती श्री नरेन्द्र सिंह पटेल ने स्पष्ट किया कि लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराये जाने के संबंध में स्क्रिनिंग कमेटी के निर्णय की आवश्यकता होगी। श्री पटेल ने बताया कि बस्ती जनपद में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु 52 चेक पोस्ट की स्थापना की गयी हैं, जिससे बाहरी व्यक्तियों के जनपद में अनाधिकृत प्रवेश पर बारीक नजर रखी जा सके। बैठक में जिलाधिकारी संतकबीर नगर श्री सुरेश कुमार, जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर श्री नरेन्द्र शंकर पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री शैलेष कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर श्री हीला लाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर उपस्थित रहे।