पाकिस्तान के नए सेनाप्रमुख के बारे में 10 अहम बातें

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान का नया सेनाध्यक्ष चुन लिया है। पाकिस्तानी सेना को कट्टरपंथ को भारत से भी ज्‍यादा बड़ा खतरा मानने वाले ले.जनरल कमर जावेद बाजवा के रूप में 16वें सेना प्रमुख मिल गए हैं। वह जनरल राहिल शरीफ की जगह लेंगे। जनरल राहिल 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। ले.जनरल कमर जावेद बाजवा को चार वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों में से चुना गया है। आइए जानते हैं क्या हैं ले.जनरल कमर जावेद बाजवा के सामने चुनौतियां।
पाकिस्तान के पास दुनिया की छठी सबसे बड़ी सेना है जिसमे 5 से 6 लाख के बीच सैनिक हैं।

जनरल बाजवा उसी बलोच रेजिमेंट से आते हैं जिसने पाकिस्तान को तीन सेना प्रमुख पहले दिए हैं। इनमें यायहा खान, जनरल असलम बेग,जनरल कयानी
शामिल रहे हैं।

Leave a Reply