प्रशिक्षण से निखरती है क्षमता- प्रियंका सिंह

बस्ती। तीन दिवसीय गाइड प्रशिक्षण शिविर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय छावनी में प्रारंभ हुआ। झंडारोहण करते हुए प्रभारी वार्डन प्रियंका सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण से प्रतिभागियों की क्षमता में निखार आता है। प्रथम दिवस पर झंडा गीत,स्काउट,प्रार्थना,इतिहास नियम, प्रतिज्ञा आदि के बारे में जिला गाइड कैप्टन श्रीमती सत्या पांडेय और जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह ने विस्तार पूर्वक बताया।
गुलाब टोली की नेहा यादव कमल टोली की अनुराधा वर्मा सूर्यमुखी टोली की मौसम दुबे चमेली टोली की उर्मिला यादव गेंदा टोली की रोशनी बानो जूही टोली की छवि पांडे का विशेष सहयोग  सांस्कृतिक कार्यक्रमों में  रहा। इस अवसर पर ब्लाक स्काउट मास्टर संतोष कुमार सिंह, नीलम कुमारी सरिता पटेल  कनौजिया संगीता तिवारी पूजा राठौर स्मिता जयसवाल सुषमा पांडेय अमरावती देवी शारदा देवी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply