विधान सभा सामान्य निर्वाचन में तैनाथ नोडल अधिकारियों की बैठक तहसील सभा कक्ष में सम्पन्न हुयी।

बस्ती , जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र ंिसंह पटेल के अध्यक्षता में विधान सभा सामान्य निर्वाचन में तैनाथ नोडल अधिकारियों की बैठक तहसील सभा कक्ष में सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभारी तैनात अधिकारी/नोडल अधिकारी एक जिम्मेदार अधिकारी है। उनकों जो दायित्व दिया गया है वो निश्चित कार्ययोजना के प्रत्येक दशा में जल्द से जल्द पूरा करे तथा कोई समस्या हो तो मै स्वयं उनकों मार्ग दर्शन देने को उपलब्ध हूॅ। इस बैठक में प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजंनी कुमार सिंह, मतपत्र एवं टेण्ट फर्नीचर प्रभारी, परियोजना निदेशक, निर्वाचन व्यय के प्रभारी अधिकारी/मुख्य कोषाधिकारी श्री गोपाल खरे, सहित ई0वी0एम0 वीडियोग्राफी, परिवहन प्रेक्षक, मीडिया सेल, नियंत्रण कक्ष आदि प्रभारी अधिकारियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से डाक मतपत्र/सर्विस मतदाता, वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी, लेखन/निर्वाचन सामाग्री आदि व्यवस्था को समय से पूरा करावे तथा पोलिंग पार्टी रवाना/मतगणना पंडाल आदि की कार्यवाही समय से पूरा करने के निर्देश दियें। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संतोष कुमार राय तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी ने अपना बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया। इस बैठक में प्रभारी अधिकारियों के अलावे क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। 
जिलाधिकारी द्वारा परगनाधिकारियों/विधान सभा के निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के बैठक दिनाॅक 20 जनवरी 17 को सायं 04.00 बजे तहसील सभागार में आयोजित की गयी। इसमें संबंधितों को समय से भाग लेने का निर्देश दिया गया। 

Leave a Reply