नन्हें बच्चों ने रक्षा सूत्र बाध एसएसबी जवानो से देश की सुरक्षा का लिया संकल्प

 
विजय चौरसिया
महराजगंज  सोनौली कस्बे के ब्लासम्स स्कूल के नन्हे बच्चों ने सोनौली बार्डर पर स्थित एसएसबी जवानो को रक्षा सू्त्र बाधकर देश की सुरक्षा का संकल्प लिया ।
सोमवार को भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर स्थित एस्एसबी जवानो को सोनौली के ब्लॉसम्स प्ले वे एंड द स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चियो ने जवानो के कलाई पर रक्षा सूत्र बाधकर उन्हे मिठाई खिलाया और देश की सीमाओ के सुरक्षा का संकल्प लिया । इस मौके पर इंडोनेपाल मुख्य द्वार पर स्थित एसएसबी के सबइंस्पेकटर राजा मुराद अली ने नन्हे बच्चे से देश और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया । इस दौरान जवान काफी भाव विभोर दो गये।
स्कूल प्रबंधक सन्नी गुप्ता एवं प्रचार्य अनुराधा मद्धेशिया ने बच्चों को रक्षा बंधन पर्व का महत्व बताया।
इस मौके पर वर्षा गुप्ता शिखा विश्वकर्मा शालिनी श्रीवास्तव श्वेता श्रीवास्तव अंजलि जायसवाल अंकिता अग्रहरी सुधा आदि शिक्षक उपस्थित रहे

Leave a Reply