अपनी सेहत सुधारने के लिए एयर इंडिया ने यात्रियों को शाकाहारी भोजन परोसना शुरू किया

नई दिल्ली वित्तीय संकट का समान कर रही सरकारी विमानन कंपनी अपनी सेहत सुधारने के लिए अब शाकाहार का सहारा ले रही है। एयर इंडिया ने घरेलू विमानों में इकॉनमी क्लास के यात्रियों को अब सिर्फ शाकाहारी भोजन परोसना शुरू किया है। संसद में मंगलवार को बताया गया कि कंपनी को इससे सालाना करीब 10 करोड़ रुपये की बचत होगी।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने राज्यसभा में दिए एक लिखित जवाब में कहा, ‘एयर इंडिया के घरेलू विमानों में केवल इकॉनमी क्लास के यात्रियों को मांसाहारी भोजन देना बंद किया गया है। ऐसा खर्च में कटौती, वेस्टेज में कमी, सेवा में सुधार और दोनों तरह के खानों के मिलने की संभावना को रोकने के लिए किया गया है।’

उन्होंने कहा कि मेन्यू में बदलाव, खाने के शेड्यूल जैसे कई और कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे एयर इंडिया को सालाना 20 करोड़ रुपये की बच होगी। घाटे में चल रही विमानन कंपनी को उबारने के लिए मंत्रिमंडल सरकार की हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे चुकी है।

Leave a Reply