Breaking News

जल्द ही डीटीएच पर भी लागू होगा पोर्टबिलिटी

डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर और केबल ऑपरेटर्स को आसानी से बदला जा सकेगा और इसके लिए आपको सेट-टॉप बॉक्स को बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। जी हां अगले साल से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की तरह डीटीएच की भी पोर्टेबिलिटी संभव होगा। मोबाइल नंबर बिना बदले जैसे पोर्टेबिलिटी कर दूसरी कंपनी चुन सकते हैं ऐसे ही डीटीएच के साथ भी किया जा सकेगा।

सेट-टॉप बॉक्स के लिए अभी 1700 से 2000 रूपये ग्राहक देते हैं जो नॉन रिफंडेबल होता है। इस कारण उपभोक्ता सर्विस प्रोवाइडर को बदलने के बारे में सोचते भी नहीं है। लेकिन इस तकनीकि के जरिए ग्राहकों को सेट-टॉप बॉक्स बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि कार्ड बदलने से काम हो जाएगा और अतरिक्त पैसा भी नहीं देना होगा।

खबरों के अनुसार टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन आरएस शर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि बेंगलुरु में पिछले माह हुई बैठक में सीडीओटी के साथ इस मामले में चर्चा की गई थी। उन्होंने कहा कि हमने सेट-टॉप बॉक्स की इंटरऑपरेबिलिटी के लिए एक प्रोटोटाइप और टेक्नोलॉजी विकसित करने को कहा गया है। ट्राई इस मामले में काफी समय से काम कर रहा था। आरएस शर्मा ने कहा कि नयी सुविधा के लिए इसमें जुड़ने वाला पैसा भी विचार करने का विषय है।

Leave a Reply