जस्टिस दीपक मिश्रा होंगे देश के 45वें मुख्य न्यायाधीश

नई दिल्ली जस्टिस दीपक मिश्रा देश के 45वें चीफ जस्टिस होंगे. केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति की मुहर के साथ ही ये घोषणा कर दी है. मौजूदा CJI जेएस खेहर 27 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं और इसके बाद जस्टिस मिश्रा मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे. वे 3 अक्टूबर, 2018 तक इस पद पर रहेंगे.

इस वक्त सुप्रीम कोर्ट में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा के नाम कई ऐतिहासिक जजमेंट हैं. इनमें याकूब मेमन की रातभर पर सुनवाई के बाद फांसी की सजा बरकरार रखने, निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा सुनाने के अलावा कई बड़े फैसले हैं. जस्टिस मिश्रा ने ही देशभर के सिनेमाघरों में राष्ट्रीय गान के आदेश जारी किए थे.

Leave a Reply