शिक्षा मित्रों ने पीएम, सीएम को पत्र भेजकर मांगा न्याय, 17 अगस्त से दिया आन्दोलन की चेतावनी

बस्ती । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केे आवाहन पर हक के लिये आन्दोलन छोड़ स्कूलों में पढाने गये शिक्षा मित्रों ने 15 दिन तक सरकार के निर्णय की प्रतीक्षा किया। निश्चित अवधि में कोई सकारात्मक पहल न होने से आक्रोशित शिक्षा मित्रों ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 17 अगस्त से समुचित निर्णय न होने तक चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन की चेतावनी दिया है। बुधवार को शिक्षा मित्र जनपद के सभी 14 विकास खण्डों में स्थापित बीआरसी पर एकत्र हुये और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित रजिस्टर्ड पत्र देकर शीघ्र प्रकरण के निस्तारण का आग्रह किया। इसी कड़ी में शिक्षा मित्रों ने आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष आनन्द दूबे और और प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ अध्यक्ष राम विलास चौधरी के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत को मूडघाट चौराहे पर ज्ञापन सौंपा और समर्थन का आग्रह किया। राकेश सिंह ने शिक्षा मित्रों को समर्थन देते हुये जिला इकाई के पदाधिकारियों से कहा कि वे शिक्षा मित्रों के आन्दोलन में हिस्सेदारी कर पूर्ण समर्थन दें। 
ज्ञापन सौंपने और ब्लाक वार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र भेजने वालों में संतोष भट्ट, प्रवीण श्रीवास्तव, वीरेंद्र शुक्ल, संजय यादव, प्रदीप दूबे, बरसाती यादव, राम पराग चौधरी, राकेश उपाध्याय, राघवेंद्र उपाध्याय, लाल जी चौधरी, संजय यादव, अनंत पाण्डेय, श्रीकांत मिश्र, अश्वनी सिंह, अशोक सिंह, शिवकुमार चौधरी, चंद्रेश तिवारी, गिरजेश दूबे, हनुमान यादव, ऋषिकांत तिवारी, शिवशंकर साहू, अभिषेक सिंह, सुनील तिवारी, रेखा सिंह, सुधाकर त्रिपाठी, रजनीश मिश्र, ईशवरदेव शुक्ल, दिनेश सिंह, हेमंत पाण्डेय, शिवनाथ चौधरी, रत्नेश चौधरी, बालगोपाल शुक्ल, मजहर अब्बास, रामेन्द्र श्रीवास्तव, सुशिला देवी, मुरलीधर यादव, राजेन्द्र श्रीवास्तव, मुक्तेश्वर यादव, रामसूरत चौधरी, प्रदीप चौधरी, सुनील शुक्ल, राम प्रकाश वर्मा, पवन तिवारी, रफीक अहमद, वसीउल्लाह के साथ ही अनेक शिक्षा मित्र शामिल रहे।

Leave a Reply