टला हादसाः जौनपुर में पलटने से बची दून एक्सप्रेस, इंजन और बोगियां हुईं अलग

वाराणसी
कोलकाता से दून जा रही दून एक्सप्रेस की इंजन का कपलिंग टूट गया जिससे बोगियां अलग हो गयीं। किसी हादसे की आशंका से यात्रियों में हड़कंप मच गया। शाहगंज से दूसरा इंजन मंगाकर बोगी से जोड़ा गया। फिर एक घण्टा बाद ट्रेन रवाना हुई। जानकारी के अनुसार हावड़ा से चलकर 13009 अप दून एक्सप्रेस दिन में पौने एक बजे जौनपुर पहुंची। दो मिनट रुकने के बाद शाहगंज की ओर रवाना हुई। 1.05 बजे खेतासराय स्टेशन पार करने के बाद जब वह डोभी स्थित रेलवे क्रासिंग गेट सी-56 के पास पहुंची तो इंजन से जुड़ी बोगी की कपलिंग टूट गया। नतीजा इंजन आधा किमी आगे चला गया। पीछे रह गये डिब्बे गेट तक पहुंच कर रुक गये। चालक को जब अहसास हुआ कि डिब्बे पीछे छूट गये तो वह इंजन को पीछे ले आया। लेकिन इंजन का कपलिंग टूटने से डिब्बों को जोड़ने लायक नहीं था। इधर घटना की जानकारी खेतासराय स्टेशन अधीक्षक ने कंट्रोल को दी। चालक को इंजन शाहगंज लेकर जाने को कहा गया। चालक इंजन लेकर शाहगंज गया। जहां से शाहगंज के स्टेशन अधीक्षक आरपी राम दूसरा इंजन लेकर साथ में घटना स्थल पर पहुंचे। फिर सवा दो बजे यात्रियों को लेकर ट्रेन रवाना हुआ। इस दौरान एक घण्टे तक यात्री फंसे रहे। शाहगंज जाने वाले यात्री ट्रेन से उतर गये और सड़क पर पहुंच कर बस से चले गये। इस दौरान ट्रेन की बोगियां धूप में खड़ी थी जिससे यात्री हलकान हो गये। वहां पानी पीने की कोई व्यवस्था भी नहीं थी। बोगियों के क्रासिंग पर खड़े होने से आवागमन भी बाधित हो गया।

Leave a Reply