स्वाइन फ्लू का प्रकोपः एक ही परिवार के 4 सदस्य पीड़ित,1 की मौत

मथुरा
उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू का खौफ लगातार जारी है। प्रदेश के बड़े शहरों से स्वाइन फ्लू का वायरस अब छोटे शहरों की ओर बढ़ रहा है। थोड़े दिनों के भीतर यह वायरस कई जिलों में पहुंच गया है। मथुरा के एक गांव में इस बिमारी से एक की मौत हो गई जबकि इसी परिवार के 4 अन्य सदस्य इसकी चपेट में हैं। इस वायरस से महुअन गांव में बीते दिन वीरेंद्र सिंह की पुत्री पूजा की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। जब यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिली तो उन्होंने जुखाम, बुखार और खांसी से पीड़ित वीरेन्द्र के परिवार के सदस्यों सहित गांव के करीब 24 लोगों का परीक्षण करके उन्हें दवा वितरित की। आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने खून के नमूनों की जांच में वीरेंद्र सिंह, उनके भाई खेमसिंह की पत्नी सुनीता, उनके 2 बच्चों अंकित तथा सन्नू और पड़ोसी बच्चे अमन के स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि की। इस सभी पीड़ितों को आगरा रेफर कर दिया गया है। इस बीच मथुरा के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शरद त्यागी ने कहा कि वीरेंद्र सिंह एवं उनके परिवार के सदस्यों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद उनके गांव में एक विशेष टीम बनाकर भेजी गई। जिससे टीम ने इस प्रकार के लक्षणों वाले हर व्यक्ति का परीक्षण करके आवश्यक दवाओं का वितरण किया। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए दवा लेने के अलावा कई प्रकार की सावधानी रखनी भी जरूरी है। यदि आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां संक्रमण की संभावना ज्यादा है तो बेहतर होगा कि साफ-सफाई रखे, खांसी-जुकाम से पीड़ित लोगों से दूर रहें, मास्क का प्रयोग करे और निजी वस्तुएं साझा न करें।

Leave a Reply