Breaking News

स्काउट गाइड प्रशिक्षण से संवरता है जीवन

बस्ती । स्काउट गाइड प्रशिक्षण से छात्रों का जीवन संवरता है और उनके भीतर रचनात्मक, साहसिक कार्य करने की प्रवृत्ति विकसित होती है।  यह विचार पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ लखनपुर विकास खण्ड कप्तानगंज के परिसर में तीन दिवसीय स्काउट गाइड और योग प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर टेंट रंगोली का निरीक्षण करते हुये मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह ने व्यक्त किया।  कहा कि   जिले मे स्काउटिंग के विकास के लिये सभी ने सामूहिक रूप से शपथ ली है, यह सुखद स्थिति है। 
जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग में पचमढ़ी दिवस का विशेष महत्व है,  10 सितम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
   जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय, जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह, ब्लाक व्यायाम शिक्षक अरविन्द यादव, स्काउट मास्टर बी. पी. आनन्द ने बच्चों को साहसिक क्रिया कलाप,टेंट बनाने,बिना बर्तन भोजन बनाने,आसन, प्राणायाम, आदि के बारे में जानकारी दिया। वेस्ट गाइड ममता,स्काउट रमन कुमार को चुना गया। टेंट प्रतियोगिता में हाथी टोली प्रथम,शेर टोली दूसरे स्थान पर,रँगोली में शेर टोली प्रथम,हाथी टोली दूसरे स्थान पर रही। गाइड संवर्ग में टेंट प्रतियोगिता में गुड़हल प्रथम,चमेली टोली दूसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर सह समन्वयक शिवपूजन आर्य, सियाराम पाण्डेय, प्रधानाध्यापक श्याम बिहारी, गाइड कैप्टन गरिमा यादव,स्काउट मास्टर राम सुरेश वर्मा, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply