प्रधानमंत्री मोदी ने लगाए जयश्रीराम के नारे!

दिल्ली के लालकिला मैदान में दशहरा के मौके पर रावण दहन का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह मौजूद रहे। इनके अलावा कई अन्य अहम अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल हुए। रावण दहन की प्रक्रिया आरंभ किये जाने से पूर्व भगवान राम, लक्ष्मण एवं माता सीता की पूजा की प्रक्रिया पूरी की गयी। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री ने इनका तिलक भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभु राम के सम्मान में जय श्री राम के नारे भी लगाये।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि हमारे उत्सव सामाजिक शिक्षा का माध्यम हैं। हमारे उत्सव खेत-खलिहान, नदी पर्वतों, इतिहास एवं सांस्कृतिक परंपरा से जुड़े हुए हैं। हजारों साल हो गये लेकिन प्रभु राम का जीवन आज भी समाज को प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व के बाद विजयादशमी के मौके पर रावण दहन की प्रक्रिया रावण प्रवृत्ति को नष्ट करने के लिए निरंतर प्रयास करने का संदेश देता हैं।

Leave a Reply