एक साल में सुरक्षा बलों के 383 जवान शहीद हुए!

आईबी ने कहा है कि बीते एक वर्ष के दौरान विभिन्न जगहों पर तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के 383 जवान शहीद हुए। खुफिया ब्यूरो के निदेशक राजीव जैन ने शनिवार को यह जानकारी दी। जैन ने पुलिस स्मारक दिवस परेड के दौरान, बीते एक वर्ष में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी जवानों के नाम पढ़े।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह नेशनल पुलिस मेमोरियल में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। पुलिस स्मारक दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को लद्दाख में 1959 में शहीद हुए सैनिकों की याद में मनाया जाता है।

Leave a Reply