धर्म परिवर्तन का विचार मायावती का निजी मुद्दा : चेतन चौहान

गोरखपुर
खेलमंत्री चेतन चौहान ने कहा कि धर्म परिवर्तन का विचार मायावती का निजी मुद्दा है। देश स्वतंत्र है। यहां किसी को कोई भी फैसला लेने का अधिकार है। सिद्धार्थनगर में बुधवार को तरणताल के उद्धघाटन के पश्चात खेलमंत्री चेतन चौहान संवाददाताओं से पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्‍होंने कहा कि मायावती क्‍या कहती और क्‍या करती हैं, यह उनका निजी मामला है।
इसमें हम कुछ नहीं कह सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार अधूरे कार्य नहीं करती है। तरणताल में अभी स्‍वीमिंग कोच नहीं हैं। आगे इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। चुनाव के कारण अचार संहिता लगने वाली है। ऐसे में जल्दबाजी में तरणताल का उद्घाटन किया जा रहा है। अभी खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर है। उसे मजबूत बनाने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply