पुत्र की हत्या कर पत्नी ने लगायी फांसी, दीपावली पर गांव न जाने की पति से थी नाराजगी

अहमदाबाद
गुजरात के भरुच जिले में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां दीपावली की छुट्टियों में गांव नहीं ले जाने दुःखी रेलवे कर्मचारी की 27 वर्षीय पत्नी ने अपने तीन वर्षीय पुत्र की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्हमत्या कर ली। घटना की सूचना पर भरुच ए डिविजन पुलिस ने जांच शुरु की है। यह घटना भरुच के रेलवे कॉलोनी की है। पुलिस ने बताया कि मूल बिहार के गया जिले की मुबारकपुर गांव निवासी 31 वर्षीय सतीश चौधरी भरुच रेलवे विभाग में इलेक्ट्रिक सिग्नल मैकेनिक के तौर पर कार्यरत है। वह यहां अपनी पत्नी पुष्पाकुमारी और तीन वर्षीय पुत्र इशान के साथ रहते है। पूछताछ में सतीश ने बताया कि दीपावली पर उसकी पत्नी पुष्पाकुमारी गांव में अपनी मां के घर जाने की जिद्द कर रही थी। लेकिन रेलवे विभाग द्वारा छुट्टी नहीं मिलने से वह उसे गांव नहीं ले जा सका।
जिससे वह काफी नाराज हो गई। इस बात को लेकर आये दिन उससे झगड़ा करती थी। सोमवार सुबह आफिस जाने के लिए निकला तब भी पत्नी के साथ उसका झगड़ा हुआ था। वह सुबह 8 बजे घर से काम के लिए निकल गया। पत्नी और उसका पुत्र इशान घर में हीथे। शाम को सात बजे घर पहुंचा तो घर की लाइटे बंद थी और दरवाजा भी खुला हुआ था। उसने घर की लाइटे चालू की तो देखा की पत्नी फंदे से झूल रही थी, जबकि उसका पुत्र इशान जमीन पर बेसुद पड़ा था। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि घर का सामान सही सलामत है, कोई सुसाइट नोट या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। बच्चे की गला दबाकर हत्या करने के बाद पुष्पकुमारी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरु की गई है।

Leave a Reply