बिल्डर और उनकी पत्नी पर बांके से हमला

लखनऊ। पारा के हंस खेड़ा मे रहने वाले एक बिल्डर और उनकी पत्नी पर बीती रात उन्ही के रिश्तेदार ने बांके से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। शाम के समय हुए इस हमले के बाद चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग एकत्र हो गए और हमलावर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पारा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन्स्पेक्टर पारा ने बताया कि आरोपी और घायल दोनो रिश्तेदार है हमले का कारण पारिवारिक विवाद है। हमले मे घायल बिल्डर के सर और शरीर के कई हिस्सो मे गम्भीर चोटे आई है उनकी पत्नी को भी गम्भ्ीर चोटे है। जानकारी के अनुसार हंस खेड़ा पारा मे अपनी पत्नी शालिनी सिंह बूढ़ी सास मीना सिंह के साथ रहने वाले 35 वर्षीय विनय सिंह बिल्डिंग बनाने का काम करते है। विनय के अनुसार वो सोमवार की रात अपने कार्यालय से वापस घर आए और रात करीब आठ बजे वो घर मे खाना खा रहे थे तभी पीछे से उनका रिश्ते का भतीजा जय सिंह आया और उसने उन पर चापड़ से हमला कर दिया इससे पहले की वो सम्भल पाते जस सिंह ने उनकी पत्नी शालिनी सिंह पर भी चापड़ से हमला कर दिया पती पत्नी दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए शोर सुन कर आसपास के लोग एकत्र हो गए और हमला करने वाले जय सिंह को मौके से पकड़ लिया। सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुॅची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हमले मे घायल हुए पति पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। जय सिंह द्वारा चापड़ से किए गए हमले मे घायल विनय सिंह के सर मे 22 टाके लगे है। पीड़ित विनय ने बताया कि हमलावर जय सिंह अपने अन्य साथियो को लेकर आया था जो घर के बाहर खड़े थे उन्होने बताया कि जय सिंह दो साल से उनके ही पास रहता था उसके माता पिता ने उसके चाल चलन की वजह से घर से निकाल दिया था उन्होने बताया कि जय सिंह को जब उसके परिवार वालो ने घर से निकाला तो उनकी सास मीना सिंह ने उसे अपने साथ रख लिया। उन्होने पारा पुलिस की कार्यवाही पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि पुलिस ने उनकी मदद की है लेकिन उनकी जान को अभी भी खतरा है । विनय का कहना है कि इस हमले के बाद उनका परिवार डरा सहमा हुआ है। सीओ आलमबाग का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है पूरे मामले की जाॅच की जा रही है।

Leave a Reply