Breaking News

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने खाेल दी नेपाल से दिल्ली ,नोएडा तक सुरक्षा एजन्सियो की पोल


रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल

  • पाकिस्तानी महिला से पहले बड़ी संख्या में चीनी नागरिक भी इसी रास्ते आए थे ग्रेनो

पाकिस्तानी महिला चार बच्चों संग नेपाल से सीमा से नोएडा ,दिल्ली तक पहुंचने और 50 दिन तक बेखौफ रहकर पाकिस्तानी सीमा हैदर ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। नेपाल सीमा से लेकर यमुना एक्सप्रेसवे और रबूपुरा में रहने के दौरान सुरक्षा एजेंसी, खुफिया विभाग और पुलिस किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी। पिछले साल अवैध रूप से रहने वाले चीनी नागरिक भी नेपाल सीमा से गौतमबुद्ध नगर में आकर करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने में कामयाब हुए थे।
वहीं खुलासे के बाद अब गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस अब इस पर मंथन करने लगी है। तीन नवंबर 2014 भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा की शुरूआत हुई थी। दिल्ली से नेपाल के काठमांडू तक रोजाना बस जाती और वहां से वापस आती है। बस यमुना एक्सप्रेसवे और लखनऊ एक्सप्रेस से होकर नेपाल जाती है। सीमा हवाई जहाज से नेपाल तक आई। इसके बाद इसी बस से यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते रबूपुरा पहुंची। जबकि यमुना एक्सप्रेसवे पर गौतमबुद्ध नगर, मथुरा और आगरा पुलिस कड़ी सुरक्षा का दावा करती है। वहीं, नेपाल से बस में आने के दौरान सीमा पर भी चेकिंग व सुरक्षा को भी सीमा ने धता बता दिया है। इसके अलावा रबूपुरा आकर रहने के दौरान एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने पर भी पुलिस व खुफिया विभाग को इसकी भनक नहीं लगी।

पिछले वर्ष 11 जून को नेपाल बार्डर पर बिहार के सीतामढ़ी से एसएसबी (सीमा सुरक्षा बल) ने दो चीनी नागरिक लु लैंग और यूं हेलंग को बिना वीजा के गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ग्रेटर नोएडा के घरबरा गांव स्थित चीनी नागरिकों के अवैध शराब के अड्डे व जेपी ग्रींस सोसाइटी में रहे थे। इसके बाद बीटा-2 थाना पुलिस ने जू फाई और उसकी महिला मित्र को गुरुग्राम के होटल से गिरफ्तार किया। आरोपी गेमिंग एप, ट्रेडिंग और लोन एप के जरिये देश के हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुके थे।

चेकिंग में खुद को भारतीय और छोटे बेटी को बीमार बताया
एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी है कि बस में जब नेपाल सीमा पर सुरक्षाकर्मी चेकिंग कर रहे थे तो सीमा ने खुद को भारतीय बताया था। अधिक पूछताछ और जांच करने पर सीमा ने अपनी छोटी बेटी को बीमार बता दिया। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उससे अधिक पूछताछ व पड़ताल नहीं की। इसके चलते व आसानी से भारत सीमा में प्रवेश करने में कामयाब हो गई।

मोबाइल से डिलिट किया डाटा

पड़ोसियोेें ने जानकारी दी सीमा के पास से कई स्मार्ट मोबाइल फोन थे। पुलिस ने फोन बरामद कर लिए हैं। इनमें अधिकांश डाटा डिलिट किया जा चुका है। जांच एजेंसियां डाटा जुटाने का प्रयास कर रही हैं। हालांकि पुलिस को सीमा ने बताया कि पाकिस्तान से आने के दौरान सीमा वहां से रिश्ता खत्म कर आई थी।

  • नेपाल सीमा से इस तरह पाकिस्तान की महिला के क्षेत्र में आने की घटना के बाद इस बात का मंथन किया जा रहा है कि आगे इस तरह की कोई घटना न हो। आलाधिकारियों से विचार विमर्श कर नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेेंसियों को संपर्क साधकर व यमुना एक्सप्रेसवे से गुजरने के दौरान नेपाल आने जाने वाली बस की चेकिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। – साद मियां खान, डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन

नेपाल भारत का मित्र देश है और इसकी सीमा काफी बड़ी है। भारत आने वाले लोगों की वहां चेकिंग होती है। इसके बावजूद पाकिस्तानी महिला यहां आ गई। इसके चलते जांच पड़ताल के बाद जो आलाधिकारियों और संबंधित एजेंसियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इससे वहां चेकिंग और बढ़ाने की मांग की जाएगी। – आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था

Leave a Reply