सोनिया गांधी का गोरक्षकों पर हमला, कहा ऐसे लोग आजादी के लिए खतरा हैं

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को कहा कि ‘स्वयंभू रक्षक’ आजादी के लिए खतरा हैं और बहुलवाद के शत्रु हैं, साथ ही उन्होंने ‘आजादी पर हमले’ को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया। उनका सीधा इशारा गोरक्षकों की तरफ था।

भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित कांग्रेस कार्य समिति की विशेष बैठक में सोनिया ने कहा कि पार्टी को व्यक्तिगत एवं संस्थागत स्वतंत्रता की हर हालत में रक्षा करनी होगी।

सोनिया ने कहा, “मैं स्वतंत्रता पर हमलों को लेकर व्यथित हूं। स्वयंभू रक्षक स्वतंत्रता के लिए खतरा हैं और बहुलवाद एवं विविधता के शत्रु हैं।” बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश के युवाओं और किसानों को लेकर अपनी गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी लागू किए जाने के बाद शुरू हुई समस्याएं अभी भी बनी हुई हैं।

Leave a Reply