IGI से दुबई और मुंबई जाने वाले सबसे ज्यादा, डोमेस्टिक सेक्टर में पटना भी टॉप 10 में

नई दिल्ली

आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले देश में सबसे अधिक मुंबई जाते हैं और देश से बाहर दुबई। एविएशन सेक्टर से मिले दो साल के अप्रैल और मई के आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो डोमेस्टिक सेक्टर में इस बार पहली मर्तबा इन दो महीनों में देश के टॉप-10 डेस्टिनेशन में पटना ने जगह बनाई है। पिछले साल इन महीनों में देश के टॉप-10 डेस्टिनेशन में पटना का स्थान नहीं था। इस बार दिल्ली-पटना आने-जाने वाले लोगों ने इसे इस लिस्ट में शुमार करा दिया है।

इस साल मई में आईजीआई एयरपोर्ट से 1 लाख 60 हजार 636 यात्रियों ने टेक ऑफ किया। इंटरनैशनल डेस्टिनेशन की टॉप-10 लिस्ट में सबसे निचले पायदान पर आने वाले मस्कट के लिए 37 हजार लोगों ने उड़ान भरी। आंकड़ों से पता लगता है कि दुबई के बाद सबसे ज्यादा लोग बैंकॉक के लिए उड़ान भरी। तीसरा नंबर लंदन का रहा। डोमेस्टिक सर्किट में मुंबई के बाद बेंगलुरु जाने वाले लोग सबसे अधिक रहे।

दुबई जाने वालों की सबसे अधिक संख्या के बारे में एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि शॉपिंग करने भी ढेर सारे लोग जाते हैं। दिल्ली वालों को बुर्ज खलीफा और गोल्ड मार्केट आकर्षित करते हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि दिल्ली में सबसे अधिक तस्करी करने वाले दुबई, हॉन्गकॉन्ग और बैंकॉक से ही आते हैं। दुबई अधिक लोगों के जाने का एक कारण यह भी हो सकता है। जब भी कस्टम अधिकारी गोल्ड या दूसरी चीजों की तस्करी में किसी यात्री को गिरफ्तार करते हैं, तो उनमें से ज्यादातर दुबई से ही आते हैं।

टॉप-10 डेस्टिनेशन देश-विदेश केः

देश और यात्री (मई 2017)

दुबई 1,60,636, बैंकॉक 82,213, लंदन 73,859, काठमांडू 69,525, अबू धाबी 60,646, सिंगापुर 60,623, दोहा 48,576, हॉन्गकॉन्ग 40,458, कुआलालंपुर 38,593, मस्कट 37,028

शहर और यात्री (मई 2017)

मुंबई 5,30,004, बेंगलुरु 3,78,963, पुणे 2,32,182, चेन्नै 1,99,109, कोलकाता 1,93,701, हैदराबाद 1,89,279, अहमदाबाद 1,69,848, लखनऊ 1,67,718, श्रीनगर 1,66,742, पटना 1,59,081

Leave a Reply