हरियाणा जाने वाली करीब दो दर्जन गाड़ियां रद्द की गयीं

रेलवे ने कहा है कि हरियाणा जाने वाली 22 रेलगाड़ियां शुक्रवार को रद्द रहेंगी। यह कदम डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ एक महिला के यौन उत्पीड़न मामले में पंचकुला की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत द्वारा शुक्रवार को सुनाए जाने वाले फैसले के मद्देनजर लिया गया है।

डेरा प्रमुख के हजारों अनुयायी वहां पहुंच चुके हैं। हिंसा की आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए रेलवे ने हरियाणा जाने वाली 22 ट्रेनें शुक्रवार को रद्द कर दीं हैं। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, “शुक्रवार को हरियाणा जाने वाली कम से कम 22 ट्रेनों को राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए रद्द कर दिया गया है।

अधिकारी ने यह भी कहा कि रेलवे ने गुरुवार को भी हरियाणा जाने वाली छह एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दीं।

रेलवे द्वारा रद्द की गईं यह छह ट्रेनें जयपुर-चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस, बाड़मेर-कालका एक्सप्रेस, बारमेड़-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस, फिरोजपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और कालका हिमालयन क्वीन थीं। एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा, 11 पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया।

Leave a Reply