200 रुपए का नोट एटीएम में पहुंचने में अभी कुछ समय लगेगा

नई दिल्ली

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से 25 अगस्त को 200 रुपए के नोट जारी कर दिए गए हैं। जैसे ही यह सूचना लोगों के मिली बहुत से लोग यह सोचने लगे कि यह नोट एटीएम से उन्हें मिल जाएगा कि नहीं। आपको बता दें कि अभी 200 रुपए का यह नोट सिर्फ कुछ बैंकों को उपलब्ध कराया गया है। एटीएम में इस नोट को पहुंचने में अभी कुछ समय लगेगा। एटीएम तक पहुंचने में क्यों लगेगा वक्त?

एटीएम निर्माता एफआईएस और एटीएम के प्रबंध निदेशक ने कहा है- एक एटीएम में 3-4 तरह की कैसेट होती हैं, जो अलग-अलग आकारों के नोटों को संभालने के लिए होती हैं। 200 रुपए के नोट के आकार के हिसाब से अभी उन्हें कैलिबरेट नहीं किया गया है और इसमें अभी थोड़ा वक्त लगेगा। आपको बता दें कि मौजूदा समय में एटीएम से 100, 500 और 2000 रुपए के नोट निकलते हैं। 200 के नोट का आकार अन्य सभी नोटों से अलग है। न तो यह 100 और 500 के नोट से मेल खाता है, ना ही 2000 रुपए के नोट से। अब 200 के नोट को एटीएम निर्माताओं को दिया जाएगा, जिसके बाद वह नए नोट के हिसाब से एटीएम को कैलिबरेट करेंगे और फिर इंजीनियर द्वारा यह काम पूरा किया जाएगा। इसके बाद आप 200 रुपए के नोट एटीएम से भी प्राप्त कर सकेंगे। ऐसा पहली बार है जब भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से 200 का नोट जारी किया गया है। इस नए नोट पर गवर्नर ऊर्जित आर पटेल के हस्ताक्षर हैं। इस नोट में दो खास बातें हैं। पहला तो ये कि यह नोट चटक पीले रंग (Bright Yellow) का होगा और दूसरा ये कि इस नोट के पिछले हिस्से में सांची स्तूप की आकृति बनी होगी।

Leave a Reply