Breaking News

सड़क पर शव फेंककर फरार हुआ एंबुलेंस ड्राइवर, ठेले पर ले जानी पड़ी डेड बॉडी

रतन गुप्ता उप संपादक

सरकारी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का यह पूरा मामला बलिया जिले के मनियर थाना के दियरा बहदुरा गांव का है* उत्तर प्रदेश के बलिया से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां एंबुलेंस का एक ड्राइवर शव को घर पर छोड़ने के बजाए रास्ते में ही फेंककर चला गया. जिससे घरवालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और आखिर में उन्हें ठेले से डेडबॉडी को घर ले जाना पड़ा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.सरकारी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का यह पूरा मामला बलिया जिले के मनियर थाना के दियरा बहदुरा गांव का है. जानकारी के मुताबिक, जिले के मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत दियरा निवासी 70 वर्षीय हीरा राजभर की पिछले दिनों तबीयत खराब हो गई थी. जिसके कारण परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान ही हीरा राजभर की मौत हो गई. जिसके बाद उनके परिजन को शव सदर अस्पताल से दिया गया. लेकिन अचानक एंबुलेंस ड्राइवर ने घर से 3 किलोमीटर दूर ही शव को उतार फरार हो गया.*ठेले से शव ले गए परिजन*वीडियो में साफ तौर से देख सकते हैं कि एंबुलेंस से कुछ लोग शव को निकालकर रास्ते पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गए. वहीं वीडियो में पीछे से कुछ लोग यह भी बोल रहे हैं कि यहां से मृतक 70 वर्षीय हीरा राजभर का गांव लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर है. सड़क बिल्कुल सही है लेकिन फिर भी एंबुलेंस वाले शव को सड़क पर जबरदस्ती उतार कर फरार हो जाते हैं. बाद में परिजन काफी देर तक शव को लेकर इधर-उधर घूमते हैं, अंत में कुछ लोगों की मदद से किराए का ठेला लेकर शव को घर ले जाया गया.

Leave a Reply