Breaking News

नेपाल से रात मे नदी के सास्ते छोटी स्टीम से भारत तक सोना , चरस ,गाज , अफीम की तस्करी

रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल

भारत नेपाल के बाडर क्षेत्र सोनौली कोतवारी के एस एस बी कैम्प से श्यामकाट से नेपाल जाने वाली नदी मे तस्करो ने छोटी प्लास्टीक की स्टीमर नाव से नेपाल से सोना, चरस गाजा ,अफीम लाकर श्यामकाट नदी होते जहा पर बालू खनन हो रहे थे वहा पर माल उतार देते है । भगवानपुर जाने वाले पुल से जो अभी जल्द बनाई गयी सडक मार्ग से चार पहिया बाहन से भारत मे पहुचा रहे है ।। पकडन्डियो पर चेकिग होने से तस्करो ने अब नेपाल से नदी के मार्ग से प्लास्टिक स्टीमर नाव से तस्करी करने का नया मार्ग और नया रास्ता निकाला है । रात मे नाव से तस्करी करने की घटना का न तो एसएसबी ,पुलिस ,कस्टम को जानकारी है न तो इस तरह की घटना हुआ है । नेपाल मे चर्चा हो रही है की तस्कर रात मे नाव से भारत मे समान पहुचा रहे है । जब भैरहवा से नदी की जानकारी कीया गया तो एसा ला की तस्कर कुछ भी कर सकते है नेपाल मे जो चाईनिज नाव मिलते है उसे चार आदमी आसानी से नदी मे उतार सकते है । इस नाव की ईस्पीटर बहुत तेज होती है तस्कर भारत मे श्यामकाट गाब से जाने वाली नदी मे बहुत आसानी से नेपाल से भारत मे तस्करी कर सकते है । नेपाल मे नाव से तस्करी की चर्चा से नेपाल से भारत आने वाली नदी मे निगरानी बढा दिया गया है ।। . …. सोनौली कोतवाली क्षेत्र मे नेपाल से आने वाली नदी पर रातो मे जाचँ नही होती है श्यामकाट गाव का बगीचा पर तक ही एसएसबी गस्त करती है लेकिन उसके आगे नदी के तरफ रात मे कोई नही जाता है ।इस समय तस्कर नदी मे नाव के जरिये रात मे नेपाल से भारत मे सोना ,चरस ,गाजा ,अफीम पहुचाने मे सफल हो रहै है ।

Leave a Reply