Breaking News

पुण्य तिथि पर याद किये गये कांग्रेस नेता पं. राम मिलन चतुर्वेदीजरूरतमंदों में ऊनी वस्त्रों का वितरण


बस्ती ।  रविवार को बहादुरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के बाबा रामदास माध्यमिक विद्यालय कैथवलिया लाला के परिसर में  कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पं. राम मिलन चतुर्वेदी को उनके तृतीय पुण्य तिथि पर याद किया गया। उपस्थित लोगों ने पं. राम मिलन चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही कांग्रेस कार्यालय के निर्माण में उनका विशेष योगदान रहा। उनकी निष्ठा कांग्रेस के प्रति समर्पित रही। वे सदैव याद किये जायेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ज्ञानू, पूर्व अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, कांग्रेस नेता विश्वनाथ चौधरी ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि पं. राम मिलन चतुर्वेदी निष्ठावान कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता थे। उनके बताये रास्ते पर चलकर कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। उनके पुत्र एवं विद्यालय प्रबंधक राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि वे आखिरी सांस तक कांग्रेस मंे रहे और घर पर भी उन्हें नेताजी कहकर ही बुलाया जाता था। उनकी स्मृतियां सदैव प्रेरणा देती रहेंगी। उनकी स्मृति में कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं एवं जरूरतमंदांे को अंगवस्त्र एवं ऊनी वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।  विद्यालय के छात्रोें में स्कूली बैग वितरित किया गया।
कार्यक्रम में सुरेन्द्र मिश्र, सूर्यमणि पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, कक्कू शुक्ल, चन्द्रशेखर उपाध्याय, दीनदयाल त्रिपाठी आदि ने पं. राम मिलन चतुर्वेदी के साथ बिताये क्षणों को याद करते हुये कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के निर्माण में उन्होने पूरी ताकत लगा दिया। वे हर क्षण कांग्रेस की मजबूती के साथ ही यथासंभव लोगों की सेवा में लगे रहे। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
पं. राम मिलन चतुर्वेदी को नमन् करने वालों में मुख्य रूप से चन्दन चर्तुवेदी, अशंक बल्लभ चतुर्वेदी, राजकुमार चतुर्वेदी, नरेन्द्र, लाल बहादुर चौबे, छोटेलाल चौहान, राजकिशोर चौबे, आदर्श पाण्डेय, रामकृष्ण उपाध्याय, कृष्ण कुमार चौबे, ओम जी चतुर्वेदी,, राम विलास, कनहैयालाल, हृदयराम, महेश, घनश्याम तिवारी, राम बहोर चौधरी के साथ ही परिजन और कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे। 

Leave a Reply