पुलिस टीम ने जब खंडहर छापा मारा तो नजारा देखकर हैरान रह गई. खंडहर में चल रही अवैध शस्त्र की फैक्ट्री

.

रतन गुप्ता उप संपादक

हापुड़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सिंभावली पुलिस ने नहर के पास बने खंडहर में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त शाह आलम पुत्र जब्बार को गिरफ्तार किया है जो जनपद मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र गांव राधना का निवासी है. एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शाह आलम बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है जो अवैध शस्त्र की फैक्ट्री चलाता था. आरोपी के पास से पुलिस ने उसी के निशानदेही पर 22 तमंचे व तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हुए हैं.आरोपी अवैध शस्त्र बनाकर क्षेत्र में हथियारों की तस्करी भी करता था. उसके पास से पुलिस ने कारतूस भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त 5 से 7 हजार रुपये में तमंचे बेचकर आर्थिक लाभ कमाता था और इसके खिलाफ पहले भी हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट आदि के मुकदमे दर्ज हैं.हापुड़ SP अभिषेक वर्मा ने आगे बताया, ‘हापुड़ पुलिस के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध शस्त्र के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सिंभावली पुलिस ने वांछित अपराधी शाह आलम पुत्र जब्बार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 20 निर्मित और अर्धनिर्मित तमंचे (315 बोर के), अवैध शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं. आरोपी हापुड़ जनपद के आसपास के इलाकों में हथियार सप्लाई किया करता था.SP अभिषेक वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. आचार संहिता लागू हो गई है. अवैध शस्त्र और अवैध शराब के खिलाफ यूपी के हर जिले में अभियान चलाया जा रहा है. जो भी लोग इन अवैध कार्यों में संलिप्त हैं, पुलिस उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रही है. इन अवैध शस्त्रों का इस्तेमाल चुनाव या अन्य हिंसात्मक गतिविधियों में हो सकता था.

Leave a Reply