Breaking News

सोनौली में कपड़े से भरे एक गोदाम पर नौतनवा एसडीएम का छापा,सील

रतन गुप्ता उप संपादक

भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर के मुख्य मार्ग पर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल के पास एसडीएम नौतनवा पूरे दलबल के साथ पहुंचकर एक संदिग्ध गोदाम में छापेमारी कर कपड़े से भरे इस गोदाम को सील कर दिया है।
एसडीएम नौतनवा नंद प्रकाश मौर्य ने बताया कि विकास एंड कंपनी के नाम से एक गोदाम बनाया गया है । यह गोदाम पूरी तरह से कपड़ा सहित अन्य सामान से भरा पड़ा है। 2021 के बाद से इस कंपनी के नाम से कोई भी जीएसटी जमा नहीं की गई है। इस गोदाम मे अवैध तरीके से माल सामान डंप कर नेपाल भेजे जाने की सूचना मिल रही थी। जिसके आधार पर आज रविवार की देर शाम को तहसीलदार नौतनवा तथा थाना अध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह को लेकर छापेमारी की गई है। पूरा गोदाम कपड़ों से भरा पड़ा है। संबंधित सामान का जीएसटी ना दिखा पाने के आरोप में अवैध समान मानते हुए गोदाम को सील कर दिया गया है। संबंधित विभाग को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई कराए जा रहे हैं।

Leave a Reply